Dia Mirza की Wedding में इस मशहूर Actress ने चुराए Vaibhav Rekhi के जूते; VIRAL | Boldsky

2021-02-16 30

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) और बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं | दीया मिर्जा की शादी में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपने जीजा जी के जूते छुपाए. इससे जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें अदिति राव हैदरी अपने हाथों में वैभव रेखी के जूते लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

#DiaMirzaWeddingVideo #DiaMirzaVaibhavRekhiWedding